1.10 जनवरी 2017 को पाकिस्तान स्थित राष्ट्रीय रक्षा परिसर द्वारा विकसित बाबर-III क्रुज मिसाइल हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया। बाबर-III क्रुज मिसाइल हथियार प्रणाली पाकिस्तान की प्रथम पनडुब्बी सक्षम क्रूज मिसाइल हथियार प्रणाली है, जिसे पाक नौसेना सामरिक बल कमान द्वारा उपयोग में लिया जाएगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व अगस्त 2005 (बाबर-I) और दिसंबर 2016 (बाबर-II) का सफल परीक्षण पाकिस्तान स्थित राष्ट्रीय रक्षा परिसर द्वारा किया गया। लेकिन इस परिक्षण (बाबर ३) पर सवाल उठाते हुए कई जानकारो ने इसे फर्जी बताया है । 2.आईएनएस खंडेरी परियोजना 75 के तहत दूसरी स्कॉर्पियन पनडुब्बी है, जिसे मुंबई के मझगांव डॉक लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। पनडुब्बी के नाम का प्रमुख कारण 17वी सदी में समुद्र में अपनी बादशाहत को सुनिश्चित करने के लिए मराठा बलो ने खंडेरी द्वीप पर अपना किला निर्माण किया गया था। हमें ध्यान देना चाहिए कि आईएनएस खंडेरी, कलवारी श्रेणी की एक स्कॉर्पियन पनडुब्बी है। कलवारी श्रेणी के तहत भारत में कुल 6 स्कॉर्पियन पनडुब्बी का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत दिसंबर 2016 में आईएनएस कलव...
this blog for general knowledge and compitition exam. it is very helpful for ssc, upsc, ibps, and others government exam.
Comments
Post a Comment